Railway Protection Force (RPF) ने सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2024 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। इस भर्ती के अंतर्गत कुल 4660 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। इच्छुक अभ्यर्थी जिन्होंने परीक्षा व शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET/PMT) में भाग लिया था, वे अब अपना Railway RPF SI Final Result 2025 नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
भर्ती का संक्षिप्त विवरण:-
भर्ती संगठन : रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF)
पद का नाम : सब इंस्पेक्टर (SI) एवं कांस्टेबल
कुल पद : 4,660
विज्ञापन संख्या : RPF 01/2024 (SI), RPF 02/2024 (Constable)
लेखक : Sarkari Update टीम
महत्वपूर्ण तिथियाँ:-
घटनाक्रम
तिथि
आवेदन शुरू
15 अप्रैल 2024
अंतिम तिथि
14 मई 2024
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि
14 मई 2024
फोटो/सिग्नेचर री-अपलोड
15 – 17 जून 2024
SI लिखित परीक्षा
02, 03, 09, 12, 13 दिसम्बर 2024
SI एडमिट कार्ड जारी
29 नवम्बर 2024
SI आंसर की
17 दिसम्बर 2024
Constable लिखित परीक्षा
02 – 20 मार्च 2025
Constable रिजल्ट
19 जून 2025
SI PET / PMT
22 जून – 02 जुलाई 2025
अंतिम परिणाम (SI)
26 अगस्त 2025
आवेदन शुल्क;-
श्रेणी
शुल्क
सामान्य / OBC / EWS
₹500/-
SC / ST / PH
₹250/-
सभी वर्ग की महिला
₹250/-
फॉर्म सुधार शुल्क
₹250/-
आयु सीमा (01 जुलाई 2024 के अनुसार):-
कांस्टेबल : 18 – 28 वर्ष
सब इंस्पेक्टर (SI) : 20 – 28 वर्ष (आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट उपलब्ध है)
पद विवरण;-
पद का नाम
विज्ञापन संख्या
कुल पद
सब इंस्पेक्टर (SI)
CEN RPF 01/2024
452
कांस्टेबल
CEN RPF 02/2024
4208
कुल पद
–
4660
शैक्षणिक योग्यता:-
कांस्टेबल : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं (हाईस्कूल) उत्तीर्ण
सब इंस्पेक्टर (SI) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation)
चयन प्रक्रिया:-
लिखित परीक्षा (ऑनलाइन/ऑफलाइन)
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) व शारीरिक मापदंड (PMT)
दस्तावेज़ सत्यापन
परिणाम कैसे देखें?
नीचे दिए गए “डाउनलोड रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करें।
लॉगिन पेज खुलेगा।
अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड भरें।
“सबमिट” पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर आपका परिणाम दिखाई देगा, जिसे आप प्रिंट या PDF में सेव कर सकते हैं।